उद्योग मंत्रालय मिलने पर बोले पार्थ : अमित मित्रा के दिशा-निर्देशों पर चलूंगा

partha-says-on-getting-the-ministry-of-industry-i-will-follow-the-guidelines-of-amit-mitra
partha-says-on-getting-the-ministry-of-industry-i-will-follow-the-guidelines-of-amit-mitra

कोलकाता, 10 मई (हि. स.)। तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी से शिक्षा मंत्रालय छिनकर उद्योग विभाग दिए जाने को लेकर चर्चा तेज है। 2016 से 2021 तक शिक्षा मंत्रालय पार्थ चटर्जी के पास था लेकिन विभाग की हर एक नियुक्ति और फैसला कोर्ट पहुंचा तथा किसी भी नियुक्ति का सुचारू से किया क्रियान्वयन नहीं हो सका था। हर एक नियुक्ति में धांधली के आरोप लगे थे जिसकी वजह से पार्थ चटर्जी की खूब किरकिरी हुई थी। अब जबकि तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार बनी है तो चटर्जी से शिक्षा मंत्रालय ले लिया गया है और उन्हें उद्योग विभाग दिया गया है। 2011 में जब ममता बनर्जी की पहली बार सरकार बनी थी तब भी पार्थ को यही विभाग दिया गया था। सोमवार अपराह्न मंत्रिमंडल के बंटवारे के बाद चटर्जी से शिक्षा मंत्रालय छीन लिए जाने और उद्योग विभाग दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके रहते शिक्षा विभाग में भी अच्छा काम हुआ था। पहले भी उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्रालय से शिक्षा मंत्रालय मिला था तब एक चुनौती थी लेकिन उसे बखूबी निभाया हूं। अब जबकि एक बार फिर उद्योग मंत्रालय मिला है तो इसे भी भली-भांति संचालित करने की कोशिश करूंगा। चटर्जी ने कहा कि पूरी दुनिया में उद्योग की स्थिति बदहाल है लेकिन बंगाल के पूर्व वित्त व उद्योग मंत्री अमित मित्रा ने इसे काफी आगे बढ़ाया है। मैं उन्हीं के परामर्श के मुताबिक काम करूंगा। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in