p-bengal-brakes-on-local-train-speed-heavy-rush-in-buses-social-distancing
p-bengal-brakes-on-local-train-speed-heavy-rush-in-buses-social-distancing

प. बंगालः लोकल ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक, बसों में भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कोलकाता, 06 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में लोकल ट्रेन सेवा बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार से पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे ने सभी लोकल ट्रेनों को रोक दिया है। इसकी वजह से राज्य भर की बसों में खचाखच भीड़ हो रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही है। सरकारी और निजी बसों की संख्या घटाकर 50 फीसदी कर दी गई है। इससे आज सुबह से ही महानगर के विभिन्न इलाकों में बसों के लिए भारी भीड़ दिख रही है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। बस स्टैंडों पर कार्यालय जाने वालों की लंबी कतारें और महत्वपूर्ण जंक्शनों पर ट्रैफिक की अव्यवस्था देखी जा रही है। इससे लोगों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंगाल में कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है और बुधवार को कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 103 पहुंच गया था। राज्य सरकार ने बसों की संख्या 50 फीसदी कर दी है। इस कारण पर्याप्त संख्या में बस नहीं हैं। हालांकि निजी कार्यालयों में उपस्थिति 50 फीसदी की गई है,लेकिन पर्याप्त संख्या में बस नहीं रहने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में इस भीड़ के बढ़ने का कारण कुछ हद तक निजी बसों को बताया जा रहा है जो कि सरकार के दिशा-निर्देशों का धड़ल्ले से उल्लंघन करते नजर आईं। लेकिन इनमें से अधिकतर निजी बसें सरकारी नियमों के कारण रोड पर उतरने से भी परहेज कर रहे हैं। सरकार ने बसों को सीट भर ही यात्रियों को बैठाने की अनुमति दी है। सरकार ने सार्वजनिक परिवहन में बस की सवारी करने के लिए मास्क और दस्ताने अनिवार्य कर दिए हैं, लेकिन ज्यादातर लोग मास्क जरूर पहने हुए दिखाई दिए, लेकिन चूंकि बसों की संख्या कम है, इस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in