अब ममता बनर्जी के मंत्री राजीव बनर्जी कैबिनेट की बैठक से रहे नदारद, अटकलें तेज

Now Mamata Banerjee's minister Rajiv Banerjee absent from cabinet meeting, speculation intensifies
Now Mamata Banerjee's minister Rajiv Banerjee absent from cabinet meeting, speculation intensifies

कोलकाता, 05 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नेताओं के दूर होने का सिलसिला जारी है। लक्ष्मी रतन शुक्ला के मंत्री पद से इस्तीफा देने का बाद अब हावड़ा जिले के अन्य मंत्री राजीव बनर्जी सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में वन मंत्री राजीव बनर्जी नदारद रहे। हालांकि राजीव बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक से अनुपस्थिति के लिए अस्वस्थता को कारण बताया है। मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक से राजीव बनर्जी के साथ-साथ मंत्री सुजित बोस, अरुप राय व उत्तर बंगाल के कई मंत्री कैबिनेट की बैठक से अनुपस्थित रहे, लेकिन राजीव बनर्जी की अनुपस्थिति के बाद अटकलें तेज हो गयी है। राजीव बनर्जी काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। सुबह ही पार्टी के महासचिव व मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी उन्हें बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए थे। वनमंत्री राजीव बनर्जी अपनी ही पार्टी के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। वह नाम लिए बिना ही पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि पार्टी के कर्मी ही पार्टी के असली सम्पति होते हैं। ऐसे में उन्हें पैरों के नीचे रखकर नेता लाभ उठाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in