northeast-india39s-first-dry-port-operational-in-siliguri-import-export-begins
northeast-india39s-first-dry-port-operational-in-siliguri-import-export-begins

सिलीगुड़ी में पूर्वाेत्तर भारत का पहला ड्राई पोर्ट चालू, आयात-निर्यात शुरू

सिलीगुड़ी, 27 मई (हि. स.)। सिलीगुड़ी के निकट साहूडांगी में स्थापित इनलैंड कंटेनर डिपो अंतर्गत ड्राई पोर्ट में गुरुवार से आधिकारिक तौर पर पूर्वाेत्तर भारत का पहला ड्राई पोर्ट में आयात-निर्यात का कार्य शुरू हो गया है। 12 डिब्बों वाला एक ट्रेन रैक कोलकाता पोर्ट के लिए रवाना हुआ है। टर्मिनल हेड मोहम्मद आलम खान ने कहा कि पूर्वाेत्तर भारत में पहला ड्राई पोर्ट चालू हो गया है। ड्राई पोर्ट 2020 में बनने के बावजूद विभिन्न सरकारी नियमों की जटिलता के कारण आयात-निर्यात का काम रूका हुआ था। जिसे आज आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह ड्राई पोर्ट से उत्तर बंगाल, सिक्किम अथवा पूर्वोत्तर भारत ही नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल व भूटान को भी काफी लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in