narada-sting-case-cbi-presented-arrested-trinamool-leaders-in-court-in-a-virtual-manner-application-for-bail
narada-sting-case-cbi-presented-arrested-trinamool-leaders-in-court-in-a-virtual-manner-application-for-bail

नारद स्टिंग मामला : सीबीआई ने गिरफ्तार तृणमूल नेताओं को वर्चुअल तरीके से कोर्ट में किया पेश, जमानत की दी अर्जी

कोलकाता,17 मई (हि.स.)। नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार ममता कैबिनेट के मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक और पूर्व मंत्री मदन मित्रा व कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में पेश किया। इन नेताओं की जमानत अर्जी भी कोर्ट के सामने पेश की गई। सीबीआई ने तृणमूल कार्यकर्ताओं की सीबीआई कार्यालय को घेर लेने से चारों को कोर्ट में वर्चुअल तरीके पेश करने की अनुमति मांगी थी। इस पर जांच एजेंसी के वकील ने वर्चुअल पेशी की अर्जी लगाई जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब वर्चुअल जरिए से इनकी पेशी हुई है और सुनवाई शुरू हो चुकी है। चारों ही गिरफ्तार नेताओं के परिजनों ने जमानत की अर्जी लगाई है। दरअसल,चारों तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी भी निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में जाकर धरन पर बैठ गईं और अपनी गिरफ्तारी पर भी अड़ी हैं। ममता की मौजूदगी की वजह से सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर को घेर लिया है। जिसकी वजह से गिरफ्तार नेताओं को सशरीर बैंकशाल कोर्ट ले जाना संभव नहीं हो पाया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in