mysterious-impressive-businessman-missing
mysterious-impressive-businessman-missing

रहस्यमय तरीके से लापता प्रभावशाली व्यवसायी

हावड़ा, 16 मई (हि.स.)। रविवार से राज्य में लॉकडाउन है। इस बीच बालीगंज के व्यवसायी शोभन कुमार बिड़ला रविवार सुबह घर से निकलने के बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के रविवार सुबह दूसरे हुगली ब्रिज के दूसरे पिलर के पास गाड़ी खड़ी थी। नाका चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर उस कार पर पड़ी। लेकिन यह कार किसकी है, और इसका चालक कहां गया इसका पता नहीं चल पा रहा था। बाद में कार में रखे कागज को देखकर कार मालिक के नाम का पता चला। बताया जा रहा है कि बालीगंज के जाने माने व्यवसायी शोभन कुमार बिड़ला रविवार सुबह घर से निकलने के बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। व्यवसायी बिड़ला बालीगंज इलाके के निवासी हैं। उनका कार के कल-पुर्जे का कारोबार था। लड़की दुबई में रहती है और लड़का मुंबई में काम करता है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले शोभन कोरोना संक्रमित हुए थे। वर्तमान में उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। हालांकि सात दिन पहले रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन व्यवसायी पूरी तरह ठीक नहीं हो सके थे। रविवार सुबह करीब पांच बजे वह कार लेकर घर से निकले थे। घर में उन्होंने किसी को ऐसा कुछ खास नही बताया। पुलिस ने सुबह दूसरे हुगली पुल के हावड़ा जाने वाले पिलर दो नम्बर के पास से एक वाहन बरामद किया। जांच में पूरा मामला सामने आया। लेकिन व्यवसायी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस इस बात को लेकर असमंजस में है कि उन्होंने नदी में कूदकर आत्महत्या की या कार पार्क कर कहीं और चले गए। हालांकि परिवार का दावा है कि उन्हें नहीं पता कि शोभन कुमार मानसिक रूप से अवसाद थे या नहीं। परिवार ने दावा किया है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकते। हालांकि जांचकर्ताओं का मानना है कि वह अपनी पत्नी और अपनी बीमारी से मानसिक रूप से परेशान थे। गंगा आपदा प्रबंधन कर्मचारी तलाशी अभियान में जुटे हैं। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि सेतु पर लगे सीसीटीवी में भी उनका गतिविधि कैद नहीं हुई है। सुबह विद्यासागर ट्रैफिक गार्ड के एक पुलिसकर्मी ने उन्हें सेतु पर जाते देखा। हालांकि उन्हें वापस आते नही देखा गया। बहरहाल, सवाल उठाया जा रहा है कि पुलिस लॉकडाउन को लागू कराने के लिए कहां सक्रिय है, हर जगह सड़कों पर पुलिस तलाशी अभियान चला रही हैं। इस बीच व्यापारी कार से बालीगंज से निकलकर दूसरे हुगली सेतु पर कैसे पहुंच गया। इसे लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in