मुकुल ने अभिषेक से की बंद कमरे में बैठक

mukul-had-a-closed-room-meeting-with-abhishek
mukul-had-a-closed-room-meeting-with-abhishek

भाजपा में गए नेताओं की वापसी पर चर्चा कोलकाता, 12 जून (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी के एक दिन बाद ही मुकुल रॉय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ बंद कमरे में घंटों बैठक की है। 2017 में जब मुकुल ने ममता का साथ छोड़ा था तब आरोप लगाया था कि सीएम पुराने नेताओं की उपेक्षा कर अपने भतीजे को उत्तराधिकार सौंपना चाहती हैं। अब उन्हीं अभिषेक के साथ बैठक कर मुकुल रॉय ने पार्टी की सांगठनिक रणनीति बनाई है। शनिवार दोपहर के समय साल्टलेक स्थित अपने आवास से निकलकर मुकुल रॉय सीधे कमैक स्ट्रीट स्थित तृणमूल दफ्तर में जा पहुंचे जहां अभिषेक के साथ बैठक हुई है। उसके बाद वहां से अपोलो अस्पताल रवाना हुए जहां भर्ती पत्नी की सेहत के बारे में खोज खबर ली है। सूत्रों ने बताया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के समय राष्ट्रीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस की राजनीति को लेकर ही दोनों की बैठक में विशेष कर चर्चा हुई है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही अभिषेक बनर्जी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। चार साल पहले इसी पद पर मुकुल रॉय थे। बैठक के दौरान सांगठनिक कार्यशैली को लेकर भी मुकुल ने अभिषेक को कई सुझाव दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in