mp-chatterjee-met-the-minor-victim-of-chandannagar-in-the-hospital
mp-chatterjee-met-the-minor-victim-of-chandannagar-in-the-hospital

चन्दननगर की नाबालिग पीड़िता से सांसद चटर्जी ने की अस्पताल में मुलाकात

हुगली,18 जून (हि.स.)। स्थानीय सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ लगातार अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य में महिलाओं पर अत्याचार सबसे अधिक हो रहा है और दोषियों पर कार्रवाई भी नहीं हो रही है। सांसद चटर्जी यहां पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। इससे पहल सांसद ने आज हुगली के चुंचूड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती एक नाबालिग पीड़िता से मुलाकात की। लॉकेट ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं राज्य के विभिन्न इलाकों में घटित हो रही हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है।चटर्जी ने कहा कि नाबालिग को नाले में गले में फंदा लगा हुआ पाया गया था और पीड़िता ने एक आरोपित का नाम बताया था, जिस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि लॉकेट चटर्जी ने कहा कि आरोपित कुछ ही दिन में बाहर आ जायेगा और सिर उठाकर घूमेगा। उल्लेखनीय है कि चन्दननगर के नावग्राम क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग बुधवार रात अपने घर से निकली थी। इसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं चला था। गुरुवार सुबह नाबालिग बिलकुली कब्रिस्तान के पास एक नाले में अचेत अवस्था में पड़ी मिली थी। स्थानीय लोगों ने पीड़िता को चुंचूड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उससे पूछताछ के बाद ही मामले की पूरी जानकारी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in