कोविड संक्रमित दादी को समुद्र तट पर छोड़ लापता हुआ पौत्र

missing-grandson-leaving-kovid-infected-grandmother-on-the-beach
missing-grandson-leaving-kovid-infected-grandmother-on-the-beach

दीघा, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 महामारी ने ना केवल इंसानियत को बिलखने पर मजबूर किया है बल्कि कई जगह ऐसी भी घटनाएं सामने आ रही हैं जो मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। ऐसी ही एक घटना पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित मशहूर दीघा समुद्र तट पर घटी है। यहां एक पौत्र अपनी कोविड संक्रमित दादी को ताजपुर समुद्र तट पर यह कह कर छोड़ गया कि वह दवा लेने जा रहा है। जब स्थानीय लोगों ने बीमार वृद्धा को देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उक्त वृद्धा को स्थानीय कोरोना अस्पताल में भर्ती कर पौत्र की तलाश शुरू की है। उक्त महिला कोलकाता के श्यामबाजार की रहने वाली हैं । पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित ताजपुर के समुद्री किनारे पर स्थानीय लोगों ने एक वृद्ध महिला हाथ में स्लाइन लगाए और खांसते हुए बैठा देखा। वृद्धा को बहुत देर तक बैठे देखकर स्थानीय लोगों ने जब उनसे पूछताछ की तो वृद्धा ने बताया कि उनका पौत्र दवा लाने गया है, लेकिन बहुत इंतजार के बाद जब कोई नहीं आया, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उक्त वृद्धा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला गुरुवार रात से मरीन ड्राइव के किनारे बैठी थी। कई लोग कोरोना के भय से उनके पास आने से डर रहे थे। बाद में, कुछ स्थानीय युवकों ने उससे दूर से पूछताछ करने की हिम्मत की और पता चला कि वह वास्तव में कोलकाता के श्यामबाजार की निवासी है। उसका पोता दवा खरीदने की बात कह कर छोड़ कर चला गया। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद, मंदारमनी कोस्टल पुलिस स्टेशन की पुलिस ने वृद्ध महिला को बचाया और उसे दीघा राजकीय सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल वृद्ध महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in