Maternity death, accused of negligence in treatment
Maternity death, accused of negligence in treatment

प्रसूति की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

कूचबिहार, 01 जनवरी (हि. स.)। कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में प्रसूति की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह इलाज में लापरवाही के कारण प्रसूति की मौत का आरोप कूचबिहार मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर लगा है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिस्थिति को नियंत्रित किया जा सका है। सूत्रों के अनुसार खदीजा बीबी नामक प्रसूति को पिछले रविवार को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उसने एक बच्चे के जन्म दिया था जिसके बाद से उसकी शारीरिक स्थिति बिगड़ गयी। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि उचित उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हुई है। अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद कारवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in