marwadi-youth-stage-came-forward-to-provide-food-to-animals-in-lockdown
marwadi-youth-stage-came-forward-to-provide-food-to-animals-in-lockdown

लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों भोजन कराने के लिए आगे आया मारवाड़ी युवा मंच

बांकुड़ा, 19 मई (हि. स.)। राज्य में 30 मई तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन होने की वजह से हर कोई घरबन्दी है। इस दौरान न केवल इंसान परेशान हैं, बल्कि सड़कों-गलियों में घूमने वाले बेजुबान जानवरों को भी काफी परेशानी हो रही है। हालांकि बहुत सारे ऐसे पशु प्रेमी है जो लॉकडाउन के बावजूद इन जानवरों को खाना खिला रहे हैं। इस बीच मारवाड़ी युवा मंच भी जानवरों के लिए भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। दुकानें, होटल, खाने के स्टॉल सब बंद हैं जिसके कारण कुत्तों को खाना नहीं मिल पा रहा था। इस स्थिति को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने भोजन बनाकर उन्हें देने का कदम उठाया है। आज दोपहर मंच के सदस्य शहर के अलग-अलग इलाकों में खाना लेकर पहुंचे। कुत्तों को भोजन कराया गया। माड़वारी युवा मंच के इस पहल की आम लोगों ने सराहना की है। मंच के सदस्य रमेश सोमानी ने कहा कि कोरोना कारण कई लोग और परिवार असहाय हो गए हैं। कई लोग ऐसे हैं जो इस परिस्थिति में दो वक्त का खाना भी नहीं जुगाड़ कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों को घर-घर खाना पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही रास्ते के बेजुबान जानवरों के भोजन का भी ध्यान रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in