maoist-chhatradhar-appeals-to-the-court-for-house-arrest-hearing-will-be-held-on-monday
maoist-chhatradhar-appeals-to-the-court-for-house-arrest-hearing-will-be-held-on-monday

माओवादी छत्रधर ने गृह नजरबंद करने की कोर्ट से लगाई गुहार, सोमवार को होगी सुनवाई

कोलकाता, 05 जून (हि.स.)। राजधानी एक्सप्रेस लूट मामले में गिरफ्तार माओवादी नेता छत्रधर महतो ने कोर्ट से घर पर ही नजरबंद रखने की गुहार लगाई है। उनकी इस अर्जी पर कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। पता चला है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए छत्रधर महतो की घर पर नजरबंद करने की मांग का एनआईए विरोध करेगी। यदि आवश्यक हो तो जांच एजेंसी इस मामले को दूसरे राज्य में ले जाने की मांग कर सकती। महतो ने शुक्रवार को अपने वकील के जरिए बैंकशाल कोर्ट में अर्जी दाखिल कर उन्हें घर पर ही नजरबंद रहने की मांग की है। उन्होंने अपनी अर्जी में कहा कि वह भी बीमार है और वह घर पर रहते हुए भी जांच में सहयोग करेंगे। छत्रधर के वकील ने कोर्ट में कहा कि "वह बीमार हैं। इसलिए उन्होंने हाउस अरेस्ट में रहने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। घर बैठे भी जांच में सहयोग कर सकते हैं।" छत्रधर के मामले को यदि किसी दूसरे राज्य में स्थानांतरित किया जाता है, तो एनआई को कलकत्ता हाई कोर्ट में अपील करेगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in