many-trees-fell-in-north-24-parganas-due-to-heavy-rains-many-houses-damaged
many-trees-fell-in-north-24-parganas-due-to-heavy-rains-many-houses-damaged

भारी बारिश की वजह से उत्तर 24 परगना में गिरे कई पेड़, अनेकों मकान क्षतिग्रस्त

कोलकाता, 08 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और आंधी तूफान की वजह से एक बार फिर जानमाल की क्षति हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को बताया गया है कि सोमवार को उत्तर 24 परगना के विस्तृत इलाके में भारी बारिश और आंधी तूफान की वजह से कई पेड़ गिर चुके हैं। इसके अलावा अनेकों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई कच्चे मकानों की टीन की छत उड़ गई है। जिले के गाईघाटा इलाके में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। जलेश्वर, इच्छापुर इलाके में कई मकानों की दीवारें टूट पड़ी हैं। कई जगह विद्युत के तार और खंभे भी टूट गए हैं जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है। फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने बताया है कि 90 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से हवाएं चली थी जिसकी वजह से जानमाल का नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से राज्य के पांच जिलों में 26 लोगों की मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in