mamta-threatens-shubhendu-without-naming-him-will-open-old-cases-when-he-comes-to-power
mamta-threatens-shubhendu-without-naming-him-will-open-old-cases-when-he-comes-to-power

नाम लिए बगैर ममता ने दी शुभेंदु को धमकी, सत्ता में आने पर पुराने केस खुलवाऊंगी

हुगली, 31 मार्च (हि.स.)। जिले के गोघाट में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नाम लिए बगैर शुभेंदु अधिकारी को धमकी दी। उन्होंने सत्ता में आने पर शुभेन्दु के पुराने केस खुलवाएंगी। बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में जिन लोगों के घर से गोलियां चली थीं, आज उन्हीं लोगों को भाजपा में करवाया जा रहा है। ममता ने कहा कि उन्होंने गोघाट, कमारपुकुर, खानाकुल, पुरसुरा, जयरामबाटी, तारकेश्वर आदि को बचाया है। वामपंथियों ने अपने शासनकाल के दौरान इन इलाकों को बर्बाद कर दिया था। भाजपा पर आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा बांग्ला से घृणा करती है, इसलिए उसने बंगाल को अभी तक बांग्ला नहीं बनने दिया। शुभेंदु का नाम लिए बगैर ममता ने कहा कि मैंने सांप को दूध पिलाया है। ममता ने आरोप लगाया कि बलरामपुर में उनके कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ और जब वे अपने कार्यकर्ता से मिलने गई तो उनकी गाड़ी पर भी हमला हुआ। ममता ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि चुनाव के कारण वह चुप हैं नहीं तो वह सब को देख लेती। ममता ने कहा कि नंदीग्राम के विभिन्न इलाकों में लोगों को धमकाया जा रहा है। चुनाव आयोग से वे बार-बार शिकायत करके थक चुकी हैं। जनसभा में ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की कि भारतीय जनता पार्टी को किसी भी सूरत में वोट न दें। महिलाएं बाहरी गुंडों को अपने गांव में घुसने न दें। ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के लोग मां दुर्गा को गाली देते हैं और महिलाओं का सम्मान भी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों को बेचकर चुराए गए पैसों से भाजपा के लोग चुनाव लड़ रहे हैं। इस जनसभा से ममता बनर्जी ने कई घोषणाएं भी की। बुधवार को ही ममता ने हुगली जिले के सिंगूर में भी जनसभा को संबोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in