mamta-released-video-from-the-hospital-said-she-will-come-back
mamta-released-video-from-the-hospital-said-she-will-come-back

अस्पताल से ममता ने जारी किया वीडियो, कहा लौटकर आऊंगी

कोलकाता, 11 मार्च (हि.स.)। नंदीग्राम में चोटिल होकर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य को लोगों को संबोधित करते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह दो से तीन दिनों में लौट आएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पैर में तकलीफ़ रहेगी, लेकिन वह ह्वील चेयर की मदद से मीटिंग करेंगी। विडियो में मुख्यमंत्री ने कहा - "मैं सभी से, विशेष कर कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वे शांति और संयम से रहे। ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे लोगों को असुविधा हो। कल बहुत जोर से चोट लगी थी। हाथ-पैर में चोट लगी थी। पांव के लिंगमेंट में चोट लगी है। सिर और सीने में भी दर्द था। अपनी गाड़ी से लोगों को नमस्कार करते जा रही थी। उसी समय दवाब पड़ा और उनका पैर गाड़ी में दब गया। गाड़ी में जो भी दवाई थी उसे लेकर कोलकाता रवाना हुई थी। चिकित्सा चल रही है। मैं दो से तीन दिनों में अपने काम में लौट आएंगी, हालांकि पैर में समस्या रहेगी, लेकिन मीटिंग वैगरह रद्द नहीं करना होगा। यदि जरूरत होगी, तो वह ह्वील चेयर से ही मीटिंग करेंगी।" बता दें कि बुधवार को नंदीग्राम के बिरुलिया गांव में ममता बनर्जी को चोट लगी थी। चोट लगने के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि साजिश के तहत 4-5 लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया था। इससे उनके पैर और सिर में चोट लगी थी। उसके बाद उन्हें आनन-फानन में कोलकाता लाया गया था और कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह चिकित्साधीन हैं और उनकी हालत स्थिर है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in