mamta-reached-sskm-hospital-foot-will-be-x-rayed
mamta-reached-sskm-hospital-foot-will-be-x-rayed

एसएसकेएम अस्पताल पहुंची ममता, पैर का किया जाएगा एक्सरे

कोलकाता, 10 मार्च (हि. स.)। नंदीग्राम में कथित हमले का शिकार हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्रीन कॉरिडोर के जरिए राजधानी कोलकाता पहुंच गई हैं। यहां राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में उन्हें लाया गया है। सीएम को यहां भर्ती किया गया है। छह चिकित्सकों की एक मेडिकल बोर्ड गठित हुई है। अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि नंदीग्राम से कार के जरिए सीएम को लाया गया जिसकी वजह से उनकी सेहत पर थोड़ा और असर पड़ा है। इसके अलावा उनके पैर में चोट है और फैक्चर आदि है या नहीं यह जांचने के लिए एक्स-रे किया जाएगा। मुख्यमंत्री के बाएं पैर में चोट लगी है। सेहत का हाल जानने पहुंचे राज्यपाल इधर जैसे ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एसएसकेएम अस्पताल पहुंची, वहां राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी पहुंच गए थे। उन्होंने सीएम से मुलाकात की है और उनकी सेहत के बारे में जाना है। राज्यपाल ने मेडिकल बोर्ड के सदस्यों से भी बात की है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल और सीएम के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे हैं और गवर्नर ने लगातार राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in