macau-will-get-all-its-employees-and-teachers-vaccinated-with-corona
macau-will-get-all-its-employees-and-teachers-vaccinated-with-corona

अपने सभी कर्मचारियों व अध्यापकों को कोरोना का टीका लगवाएगा मकाउट

कोलकाता, 26 अप्रैल (हि. स.)। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 16 हजार से अधिक पर पहुंच गयी है। ऐसी स्थिति में राज्य के सभी विश्वविद्यालय अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को कोरोना से बचाव की दिशा में कार्य कर रहे हैं। कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया है। वहीं राज्य के तकनीकि विश्वविद्यालय मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी फॉर टेक्नोलॉजी (मकाउट) प्रशासन ने भी अपने सभी अध्यापकों व गैर शिक्षाकर्मियों को निःशुल्क टीका दिलवाने की व्यवस्था की है। मकाउट के उपाचार्य प्रो. सैकत मैत्रा से मिली जानकारी के अनुसार 27 और 28 अप्रैल को टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। अभी तक 400 व्यक्तियों ने अपना नाम टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया है। नाम पंजीकृत करने वाले सभी अध्यापकों व कर्मचारियों को कल्याणी स्थित जे. एन.एम अस्पताल में टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी अध्यापकों व कर्मचारियों को ही शामिल किया गया है। 45 साल से कम आयु के अध्यापकों व कर्मचारियों को टीका कब दिया जाएगा, इस बात की घोषणा मई माह के शुरुआत में कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरिणघाटा परिसर और कोलकाता ऑफिस में कार्यरत सभी सुरक्षाकर्मियों और हाउस किपिंग के सदस्यों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर और ग्लब्स भी उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, गैर शिक्षाकर्मियों व अध्यापकों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in