Last innings in Bengal is cold, with temperature expected to rise from Thursday
Last innings in Bengal is cold, with temperature expected to rise from Thursday

बंगाल में आखिरी पारी खेल रही ठंड, गुरुवार से तापमान बढ़ने के आसार

कोलकाता, 19 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में ठंड आखिरी पारी खेल रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो लगभग सामान्य है। सोमवार को तापमान सामान्य से कम हो गया था। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल में उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवाओं के प्रवेश की वजह से ठंड थोड़ी बढ़ गई है। शीतल हवाएं 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं जिसके कारण तापमान में कमी या अधिकता का असर नहीं दिख रहा और लोग सर्दी की अनुभूति कर रहे हैं। हालांकि यह आखिरी दौर है। गुरुवार से तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी दर्ज की जा सकेगी। संभावना है कि इस सप्ताह के अंत में तापमान एक बार फिर गिरेगा लेकिन जल्द ही इस में लगातार उठाव जारी रह सकता है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा जिले में भी तापमान में इसी तरह से थोड़ी बहुत गिरावट हुई है। उत्तर बंगाल में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से सात से आठ डिग्री कम है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in