kpp-supremo-atul-rai-passes-away
kpp-supremo-atul-rai-passes-away

केपीपी सुप्रीमो अतुल राय का निधन

सिलीगुड़ी, 09 जून (हि. स.)। कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी यानि केपीपी सुप्रीमो और कामतापुर भाषा एकेडमी के उपाध्यक्ष अतुल राय का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया है। वह लंबे समय से कोरोना से संक्रमित थे। बुधवार को उनके निधन की खबर से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौर गयी। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से माटीगाड़ा के एक नर्सिंग होम में भर्ती थे। इलाज के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। जिसके बाद केपीपी नेताओं ने उनकी गहन चिकित्सा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की गुहार भी लगाई थी। वहीं, आज उनका आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और रिश्तेदार नर्सिंग होम पहुंचे। उल्लेखनीय है कि अतुल राय का उत्तर बंगाल में कामतापुर आंदोलन के नींव को रखा था। अतुल राय वह नेता थे जिनके एक आवाज पर उत्तर बंगाल में हजारों की संख्या में राजवंशी समुदाय के युवा जीने मरने को तैयार रहते थे। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in