
कोलकाता, एजेंसी । महानगर कोलकाता में रविवार तड़के बड़ी दुर्घटना हुई है। एक तेज रफ्तार कार ईएम बायपास के मेट्रोपॉलिटन के पास नियंत्रण खोकर सड़क के दूसरी ओर डिवाइडर से जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कंक्रीट से बना डिवाइडर टक्कर से टूटकर पास के तालाब में जा गिरा।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे, जिसमें एक महिला भी है। सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रगति मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को रक्त रंजित हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दुर्घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और घायलों के इलाज के साथ ही यह जांच की जा रही है कि वे नशे में थे या नहीं। दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बन गई थी लेकिन सुबह का समय और रविवार का दिन होने की वजह से बहुत अधिक परेशानी नहीं हुई। क्रेन की मदद से कार को हटा दिया गया है जिसके बाद यातायात सामान्य हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा