तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 135 दुर्लभ पक्षियों को बीएसएफ ने बचाया

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 135 दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है।
तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 135 दुर्लभ पक्षियों को बीएसएफ ने बचाया

कोलकाता, एजेंसी । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 135 दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रात एक बजे के करीब सीमा चौकी बेताई के पास सीमा पर हलचल देख बीएसएफ के जवानों ने घेराबंदी शुरू कर दी। वहां जवानों को अपनी तरफ आता देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से दो पिंजड़े बरामद किए गए जिनमें से 135 दुर्लभ प्रजाति के तोते बरामद किए गए हैं। इन्हें वन विभाग बेथुआडेहरी को सौंप दिया गया है। तोते को कहां से लाया गया था इसमें कौन-कौन से लोग शामिल थे इसकी जांच शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in