kirtan-and-folk-song-artists-will-get-pension-if-bjp-government-forms-vijayvargiya
kirtan-and-folk-song-artists-will-get-pension-if-bjp-government-forms-vijayvargiya

भाजपा की सरकार बनेगी, तो कीर्तन व लोक गीत कलाकारों को मिलेगा पेंशन : विजयवर्गीय

कोलकाता, 02 मार्च (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी की बंगाली इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आयोजित सम्मेलन के दौरान करताल बजाकर हरि कीर्तन किया है। उन्होंने घोषणा की है कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तो कीर्तन और लोक गीत कलाकारों को प्रति माह एक हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। शहीद मीनार में अखिल भारतीय कीर्तन, बाल और भक्ति गायक कल्याण संघ (शिल्पी संसद) द्वारा आयोजित सम्मेलन में उन्होंने उक्त घोषणा की है। कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय कीर्तन गाते और हरि बोल का उद्घोष लगाते दिखे। विजयवर्गीय ने ढोल की ताल के बीच भजन भी गाया। उन्होंने कहा कि 14 मार्च को कीर्तन कलाकारों को एक हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी। समस्त कीर्तन या लोक गीत कलाकारों को भी पेंशन दी जाएगी। शिल्पी संसद के लोग भजन गाते कीर्तन करते हैं। बाउल गाने वालों को पेंशन देने का काम भाजपा की सरकार करेगी। बंगाल में भाजपा का सीएम बनेगा, तो 60 वर्ष से अधिक उम्र के कलाकारों को भी पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने शासनकाल में कलाकारों के लिए कुछ भी नहीं किया है। उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in