दिन में सपना देख रही हैं ममता : कैलाश विजयवर्गीय
दिन में सपना देख रही हैं ममता : कैलाश विजयवर्गीय

दिन में सपना देख रही हैं ममता : कैलाश विजयवर्गीय

कोलकाता, 21 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अगले वर्ष ऐतिहासिक शहीद दिवस सभा करने और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के दावे पर भाजपा के महासचिव और प्रदेश भाजपा केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि ममता सपना देख रही हैं। दिन में सपना देखने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि ममता बनर्जी की सरकार को अपदस्थ करना है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बंगाल में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनानी है। सारा जीवन नि:शुल्क राशन देने की घोषणा पर विजयवर्गीय ने कहा कि नि:शुल्क देने की राजनीति से प्रदेश का विकास नहीं होता। ममता जी युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार दें। उन्होंने कहा कि ममता जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद बंगाल में एक हजार से ज्यादा उद्योग-धंधे बंद हो गये हैं। टेक्सटाइल, जूट की मिलें और आयरन इंडस्ट्री में ताला लग गया है। मैं ममता जी से सवाल करना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री बनने के बाद बंगाल में कितने उद्योग लगे? कितने लोगों को रोजगार मिला है? कितना निवेश हुआ है? बंगाल के लोग अन्य प्रदेश में रोजगार के लिए जाने के लिए बाध्य हो रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान बंगाल के प्रवासी मजदूर वापस लौटना चाह रहे थे, तो मुख्यमंत्री ने उनकी कोई चिंता नहीं की थी। उनके ट्रेनों कोरोना एक्सप्रेस करार दिया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। विधायक की हत्या को आत्महत्या व बालिका की हत्या व दुष्कर्म को आत्महत्या करार दिया जा रहा है, क्योंकि इसके पीछे अल्पसंख्यक समुदाय के अपराधी शामिल थे। उन्होंने कहा कि ममता जी की तुष्टिकरण की नीति से बंगाल की सभ्यता व संस्कृति को खतरा है। बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भाजपा की जब सरकार बनेगी तो सीमावर्ती जिले में गाय की तस्करी करने वाले व जाली नोट का व्यवसाय करने वाले सब लोगों को भाजपा प्रदेश से बाहर करेगी और जिन घुसपैठिये को वोट बैंक बनाकर राजनीति का गंदा खेल खेला गया है, उससे बंगाल को बचायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in