iskcon-temple-committee-delivers-food-to-35-families-of-corona-victims
iskcon-temple-committee-delivers-food-to-35-families-of-corona-victims

इस्कॉन मंदिर कमेटी ने कोरोना पीड़ित 35 परिवारों तक पहुंचाया भोजन

सिलीगुड़ी, 08 मई (हि. स.)। कोरोना के इस महामारी में सामाजिक संस्था कोरोना पीड़ित परिवार के लिए अहम भूमिका निभा रही हैं। अब इस भूमिका में सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर कमेटी भी शामिल हो गया हैं। शनिवार को इस्कॉन मंदिर कमेटी के तरफ से शहर में कोरोना से पीड़ित 35 जरूरतमंद परिवारों के घर भोजन पहुंचाया गया है। इस्कॉन मंदिर कमेटी के सदस्य नाम कृष्ण दास ने कहा कि वर्तमान समय में बहुत से लोग कोरोना संक्रमित हो रहें हैं। कई ऐसे भी परिवार है जिनके सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हैं। जिस वजह से उन परिवारों को भोजन की समस्या हो रही हैं। इसी समस्या को देखते हुए इस्कॉन मंदिर कमेटी ने आज से वैसे सभी परिवारों को एक समय का भोजन मुहैया करवाने का काम शुरू किया हैं। उन्होंने कहा कि आज शहर के 35 जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क भोजन उनके घरों तक पहुंचाया गया है। यह सेवा आने वालों दिनों में भी इसी तरह चालू रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in