hooghly-district-administration-engaged-in-preparations-to-combat-cyclonic-storm-39yas39
hooghly-district-administration-engaged-in-preparations-to-combat-cyclonic-storm-39yas39

चक्रवाती तूफान 'यास' से मुकाबले की तैयारियों में जुटा हुगली जिला प्रशासन 

हुगली, 24 मई (हि. स.)। तकरीबन एक वर्ष पहले चक्रवाती तूफान अम्फान ने पूरे पश्चिम बंगाल सहित हुगली जिले में भी भारी तबाही मचाई थी। हुगली जिले में कहीं-कहीं उस तबाही के निशान आज भी मौजूद हैं। इसी बीच बुधवार को चक्रवाती तूफान यास के भी जिले में दस्तक देने की संभावना है। इसको लेकर हुगली जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार सुबह से ही जिले के विभिन्न इलाकों जैसे उत्तरपाड़ा, कोननगर, रिसड़ा, श्रीरामपुर, चांपदानी, भद्रेश्वर, चंदननगर, चुंचूड़ा, बांसबेरिया, डानकुनी, आरामबाग आदि इलाकों में नगरपालिका एवं पुलिस की गाड़ियों को माईकिंग कर चक्रवाती तूफान यास से लोगों को सचेत करते हुए देखा गया। इसके अलावा हुगली नदी के किनारे निवास करने वाले लोगों को भी स्थानीय कम्युनिटी हॉल या विद्यालयों में शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है। जिले के विभिन्न स्थानों पर पुराने पेड़ों के डालियों की छटाई का भी काम तेजी से हो रहा है ताकि तूफान में वह जमीन ना छोड़ें। वहीं चुंचूड़ा के विधायक असित मजूमदार ने लोगों से अपील की कि वह पीने का पानी मोमबत्ती और अन्य जरूरी सामान अपने घरों में रख लें एवं किसी भी सूरत में तूफान के दौरान अपने घरों से बाहर ना निकले। तूफान में यदि कोई क्षति होती है तो सरकार उसकी भरपाई जरूर करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in