happiness-somewhere-in-hooghly-district-after-bjp39s-ticket-distribution
happiness-somewhere-in-hooghly-district-after-bjp39s-ticket-distribution

भाजपा के टिकट बंटवारे के बाद हुगली जिले में कहीं खुशी कहीं गम 

हुगली, 14 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में तीसरे और चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार अपराह्न 45 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें हुगली जिले के 18 में से 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए। हुगली जिले के सप्तग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी इसको लेकर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है। टिकट के बंटवारे के साथ ही हुगली जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखने को मिला। हुगली जिले में भाजपा के कई पुराने कार्यकर्ताओं ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंगुर के निवर्तमान विधायक रविंद्र नाथ भट्टाचार्य और उत्तरपाड़ा के निवर्तमान विधायक प्रबीर घोषाल को विधानसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर अपने पार्टी पर ही सवाल खड़े कर दिए। इसके अलावा अविभाजित हुगली जिले के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुबीर नाग और भास्कर भट्टाचार्य ने भी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर दल के प्रति अपना असंतोष जाहिर किया। भाजपा नेता सुबीर नाग ने अपने फेसबुक वॉल पर टिकट की घोषणा होने के तुरंत बाद लिखा कि वे फिर एक बार प्रताड़ित हुए हैं और अब राजनीत से विदा ले रहे हैं। इसके अलावा टिकट नहीं मिलने पर अविभाजित हुगली जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य ने कहा कि वे हताश हैं। अब उनके भी सोचने का समय आ गया है। फिलहाल में कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। वहीं दूसरी तरफ उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रबीर घोषाल ने टिकट मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद किया। सिंगुर के निवर्तमान विधायक रविंद्रनाथ भट्टाचार्य ने भी टिकट मिलने पर पार्टी का धन्यवाद किया। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in