governor-expressed-grief-over-the-death-of-film-director-buddhadev-dasgupta
governor-expressed-grief-over-the-death-of-film-director-buddhadev-dasgupta

फिल्म निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक

कोलकाता, 10 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत प्रख्यात फिल्म निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता के निधन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ समेत अन्य दिग्गज हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शोक संदेश ट्विटर के जरिए जारी करते हुए लिखा है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और फिल्म निर्माता बुद्धदेव दासगुप्ता के निधन से व्यथित हूं। उन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से समाज के सभी श्रेणियों को एक सूत्र में बांधा। उनके निधन पर दुःख की घड़ी में उनके परिवार, सहयोगियों एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। उल्लेखनीय है कि कवि और प्रमुख समकालीन बंगाली फिल्म निर्माता बुद्धदेव दासगुप्ता का निधन गुरुवार सुबह हो गया। वे उम्र जनित कई बीमारियों से पीड़ित थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। वे लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थे और हर हफ्ते दो बार उनका नियमित रूप से डायलासिस होता था। उन्होंने काफी कविताएं और कहानियां लिखी जो आज भी चर्चा में है। उनके काव्य संग्रहों में "रोबोटेर गान", "छाता काहिनी", "गभीर आड़ाले" इत्यादि काफी चर्चित रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in