governor-arrives-to-pay-last-respects-to-alapan-banerjee39s-mother
governor-arrives-to-pay-last-respects-to-alapan-banerjee39s-mother

अलापन बनर्जी की मां को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुचे राज्यपाल

कोलकाता, 20 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलापन बनर्जी की मां का निधन शनिवार को बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में हुआ है। खबर मिलते ही राज्यपाल धनखड़ ने शनिवार को ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त किया था। इसके बाद रविवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पत्नी के साथ अलापन बनर्जी की मां को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुचे। राज्यपाल ने अलापन बनर्जी की मां की फ़ोटो पर को माला पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि उनके एक भाई अंजन बनर्जी प्रख्यात पत्रकार थे जिनकी कुछ दिनों पहले ही मौत हुई है। इस बीच अलापना बनर्जी की मां का शनिवार निधन हो गया। अलापन बनर्जी की मां तृप्ति बनर्जी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार अलापन बनर्जी की मां का वृद्धावस्था के कारण विभिन्न बीमारियों के कारण निधन हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in