former-minister-zakir-hussain-injured-in-bomb-blast-will-be-discharged-from-hospital-tomorrow
former-minister-zakir-hussain-injured-in-bomb-blast-will-be-discharged-from-hospital-tomorrow

बम विस्फोट में घायल पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन को कल अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

कोलकाता, 06 मई (हि.स.)। बम धमाके में घायल राज्य के पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। वे शुक्रवार को जंगीपुर में जनता दरबार में शामिल होंगे। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे कोलकाता के पीजी अस्पताल से लगभग ढाई महीने बाद एम्बुलेंस से जंगीपुर में आयोजित 'जनता दरबार' में जाने के लिए रवाना होंगे। रघुनाथगंज के घर पर स्थानीय शुभचिंतकों के साथ कुछ समय बिताने के बाद वे शाम को सुती औरंगाबाद घर जाएंगे। चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत से पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, “बंगाल की जनता के आशीर्वाद से ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं। मैं गर्व महसूस कर रहा हूं।" बताया गया है कि पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन को एक विशेष प्रकार का सर्जिकल जूता पहनाया गया है।हालांकि वे अभी भी सामान्य रूप से चल फिर नहीं सकते है। कोरोना को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्रतिबंधों का पालन करने का निर्देश दिया है। ज़ाकिर के करीबी विधायक अखरुज्जमन ने बताया कि ज़ाकिर अब स्वस्थ हैं। मुर्शिदाबाद घर लौटने पर भी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी रखा जायेगा। उल्लेखनीय है कि जाकिर हुसैन पर 17 फरवरी को मुर्शिदाबाद जिले में अज्ञात हमलावरों ने निमतीता रेलवे स्टेशन के पास बम से हमला किया था। इस हमले में जाकिर हुसैन का बायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हमले में जाकिर हुसैन समेत दर्जन लोग घायल हुए थे। जाकिर को एसएसकेएम में भर्ती कराया गया था। वह चुनाव के दौरान जंगीपुर विधानसभा सीट के लिए एंबुलेंस से कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र जमा किया था। वे एक भी दिन अपने क्षेत्र में प्रचार करने नहीं जा सके थे। हालांकि बाद में कोरोना संक्रमित रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप नंदी की मौत होने पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in