हावड़ा में ईद के मौके पर बाजार में लगी भयावह आग, 100 से ज्यादा दुकानें जलकर हुईं खाक

घटना उलूबेरिया थाना क्षेत्र के चेंगाइल स्थित लाडलो बाजार की है। हावड़ा पुलिस की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि आधी रात के समय आग लगी थी
हावड़ा में ईद के मौके बाजार में लगी भयावह आग
हावड़ा में ईद के मौके बाजार में लगी भयावह आग

कोलकाता, एजेंसी। राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में भयावह अग्निकांड में सौ से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। घटना उलूबेरिया थाना क्षेत्र के चेंगाइल स्थित लाडलो बाजार की है। हावड़ा पुलिस की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि आधी रात के समय आग लगी थी जिसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

आग कैसे लगी, इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं

हालांकि बाजार होने की वजह से पॉलिथीन और लकड़ी के दुकानों की संख्या अधिक थी। मौके पर 10 अग्निशमन गाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद सौ से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। बुधवार सुबह 9:00 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा। आग कैसे लगी, इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। लाखों रुपये का सामान जल गया है। कारोबारियों का कहना है कि ईद के मद्देनजर उन्होंने बड़ी मात्रा में सामान एकत्रित किए थे जो आग में जलने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in