fire-in-ganji-factory
पश्चिम-बंगाल
गंजी कारखाने में लगी आग
बैरकपुर, 27 मई (हि. स.)। उत्तर 24 परगना जिले के न्यू बैरकपुर इलाके के गंजी कारखाने में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना गुरुवार सुबह की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार तड़के न्यू बैरकपुर इलाके के बंद पड़े एक गंजी कारखाने में आग लग गई। कपड़े जलने की गंध पाकर स्थानीय लोगों की नींद खुली और फिर दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग के दस ईंंजन घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग किस वजह से लगी पता नहीं चल पाया है और न ही इस घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले में जांच की पडताल कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप