falharini-kali-puja-celebrated-with-reverence-in-belur-math
falharini-kali-puja-celebrated-with-reverence-in-belur-math

बेलूड़ मठ में श्रद्धा के साथ मना फलहारिणी काली पूजा

हावड़ा, 10 जून (हि.स.)। बेलूड़ मठ में भक्ति के साथ फलहारिणी काली पूजा का आयोजन किया गया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेठ महीने की अमावस्या को रीति अनुसार फलहारिणी काली पूजा की गयी। दरअसल, बंगाल में केवल शक्ति पूजा ही प्रचलित है। चूंकि शक्ति शब्द 'स्त्री' है, इसलिए शक्ति पूजा को स्त्री या माता पूजा माना जाता है। बेलूड़ मठ में इस फलदायी कली पूजा का विशेष महत्व है। श्री श्री ठाकुर रामकृष्ण ने विशेष तरीके से यह पूजा की थी। उन्होंने श्री श्री शारदामणि देवी की 'देवी शोरशी' के रूप में पूजा की। इसलिए बेलूड़ मठ समेत रामकृष्ण मठ और मिशन के केंद्रों में इस खास दिन को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस बार भी कोरोना नियमों को मानते हुए इस पूजा का आयोजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in