elephants-in-maize-field-crop-ruined
elephants-in-maize-field-crop-ruined

मक्के के खेत में हाथियों का उत्पात, फसल बरबाद

सिलीगुड़ी, 31 मई (हि.स)। नक्सलबाड़ी ब्लॉक अंतर्गत किलाराम जोत में सोमवार तड़के हाथियों के एक झुंड ने मक्के के फसल को बर्बाद कर दिया है। फसल नष्ट होने से किसान काफी आहत हैं। स्थानीय एक किसान सागर क्षेत्री का कहना है कि एक तरफ जहां कोरोना वायरस के कारण हाल बेहाल है वही दूसरी ओर हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं। उन्होंने बताया कि करीब 25 हाथियों के झुंड ने लगभग तीन से चार बीघा खेतों में लगे मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने किसानों के फसलों को हाथियों से बचाने के लिए वन विभाग से कारगर कदम उठाने का अपील की है। साथ ही संकट के घड़ी में बर्बाद हुए फसल की क्षति पूर्ति देने की भी मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in