कोरोना के कारण पूर्व रेलवे ने रद्द की 19 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें
हावड़ा, 30 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना से आम जनजीवन के साथ-साथ अब रेल यातायात भी प्रभावित होने लगा है। पूर्व रेलवे के कर्मचारियों में बढ़ते कोविड संक्रमण तथा पर्याप्त पैसेंजर नहीं मिलने की वजह से शुक्रवार को 19 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रैनों को रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार हावड़ा संभाग में 19 ट्रेन रद्द की गई है। इसके अलावा सियालदह संभाग में भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। पूर्व रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पर्याप्त पैसेंजर नहीं मिल पा रहे थे। 20 प्रतिशत यात्रियों को लेकर इन ट्रेनों को चलाना पड़ रहा है जिससे रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी वजह से उन्हें रद्द किया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वे हैं- हावड़ा-रामपुरहाट स्पेशल, हावड़ा-रांची शताब्दी स्पेशल, हावड़ा-दानापुर स्पेशल, आसनसोल-हलदिया स्पेशल, सियालदह-रामपुरहाट स्पेशल, भागलपुर-अजमेर स्पेशल, हावड़ा -रामपुरहाट स्पेशल, हावड़ा-आजिमगंज स्पेशल, काटवा-आजिमगंज स्पेशल, हावड़ा-आसनसोल स्पेशल, कोलकाता-लालगोला स्पेशल, हावड़ा-सिऊड़ी स्पेशल, नवद्वीप धाम-मालदह टाऊन स्पेशल, मालदह-दिल्ली स्पेशल, भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल, मालदह-किऊल स्पेशल, आसनसोल-टाटा स्पेशल, हावड़ा-शान्तिनिकेतन स्पेशल तथा आसनसोल-दीघा स्पेशल । हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा/मधुप