dilip-ghosh39s-message-to-the-helpless-leaders-follow-the-customs-policy
dilip-ghosh39s-message-to-the-helpless-leaders-follow-the-customs-policy

बेसुरे नेताओं को दिलीप घोष का संदेश : रीति नीति मानकर रहें

कोलकाता, 12 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की शिकस्त के बाद पार्टी के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे नेताओं को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को चेतावनी दी है। घोष ने कहा कि जो भी भाजपा में हैं उन्हें पार्टी की रीति और नीति को समझ कर उसे मान कर चलना होगा। शुक्रवार को मुकुल रॉय की तृणमूल में वापसी के बाद कई नेता लगातार विवादित बयान दे रहे हैं । मूल रूप से वैशाली डालमिया के उस बयान को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है जिसमें चुनाव बाद बंगाल भाजपा में मची उथल-पुथल को रोकने के लिए डालमिया ने प्रदेश अध्यक्ष के बजाय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से गुहार लगाई थी। दरअसल शुक्रवार को जब मुकुल रॉय वापस तृणमूल में चले गए तो वैशाली डालमिया ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि भाजपा में जो भी कूड़े कचरे हैं उन्हें निकाल बाहर करने के लिए शुभेंदु अधिकारी से अनुरोध कर रहे हैं। इसी पर जब दिलीप से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी के सिस्टम को नहीं जानते वे ही इस तरह का बयान देते हैं। घोष ने कहा कि भाजपा की अपनी संस्कृति, रीति और नीति है। सभी लोगों को इसे मानना होगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in