derek-o39brien-targeted-bjp
derek-o39brien-targeted-bjp

डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा पर निशाना साधा

कोलकाता, 02 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर भाजपा पर जमके तंज कसा है। डेरेक ने अमित शाह का एक बयान ट्वीट किया है जिसमें अमित शाह दावा कर रहे हैं कि भाजपा बंगाल में 200 सीटें जीतेगी। हालांकि, अभी के रुझान बता रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस ही 200 से अधिक सीटें जीत रही है। इसके अलावा उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार के अलावा उन्होंने नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीबीआई, ईडी, चुनाव आयोग और मीडिया के एक वर्ग को भी निशाना बनाया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मोदी, शाह, भाजपा, ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग के संयुक्त प्रयासों को दीदी-अभिषेक बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रयासों ने विफल कर दिया है। भाजपा की सैकड़ों रणनीतियों ने भी काम नहीं किया। डेरेक ने ट्वीट कर लिखा कि दुनिया की सबसे विनाशकारी ताकत को मोदी-शाह के खिलाफ लड़ना पड़ा है। आज एक भावनात्मक दिन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही भाजपा बंगाल की सत्ता पर बैठने के के लिए कूद गई, लेकिन वे ममता बनर्जी को नहीं हरा सके क्योंकि, बंगाल के लोगों ने 'उनकी बेटी' के पक्ष में फैसला दिया है। डेरेक ने जीत के लिए अभिषेक बनर्जी सहित तृणमूल कार्यकर्ताओं को भी श्रेय दिया। साथ ही उन्होंने बंगाल के लोगों को सावधान रहने का संदेश भी दिया हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in