dankuni-became-battlefield-after-missing-dead-man39s-body
dankuni-became-battlefield-after-missing-dead-man39s-body

लापता युवक का शव मिलने के बाद रणक्षेत्र बना डानकुनी

डानकुनी(हुगली), 10 मार्च(हि. स.)। जिले के डानकुनी थानांतर्गत सर्विस रोड इलाके में एक झील से मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृत युवक का नाम सुदीप्तो दुआरी (21) बताया जा रहा है। वह बी टेक के तृतीय वर्ष का छात्र था। डानकुनी के सरबनगर इलाके का निवासी सुदीप्तो सोमवार सुबह से लापता था। मंगलवार शाम को सर्विस रोड इलाके में एक झील के पास से उसका मोबाइल फोन और जूता बरामद किया गया था। इसके बाद से पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम के साथ मिलकर झील में युवक की तलाश शुरू की। लेकिन रात को युवक का कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह झील से युवक का शव बरामद किया गया। मृत युवक की मां ने एक सिविक वोलेंटियर पर ही अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। लोगों का विरोध प्रदर्शन तकरीबन चार घंटे तक चला। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। शव को पुलिस जब पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी तो उस समय स्थानीय लोग पुलिस से भिड़ गए। इस भीड़ ने एक एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी किया। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया है कि पुलिस मामलेे की जांच कर युवक के हत्यारोंं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी। साथ ही साथ जिन लोगों ने भी पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की है और उपद्रव मचाया है, उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक मौका ए वारदात पर परिस्थिति नियंत्रण में थी। लेकिन इलाके में काफी तनाव था। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in