cpi-leader-accused-super-specialty-hospital-of-rigging
cpi-leader-accused-super-specialty-hospital-of-rigging

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पर माकपा नेता ने लगाया वैक्सीनेशन में धांधली का आरोप

बांकुड़ा, 23 मई (हि.स.)। माकपा नेता ने बांकुड़ा जिले के बड़जोड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रबंधन पर कोरोना वैक्सीनेशन में धांधली का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रबंधन ने उनके आरोप को ग़लत बताया है। दरअसल, बड़जोड़ा इलाके में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन लेने के लिए बड़जोड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लोगों की लम्बी कतारें लग रही हैं। बड़जोड़ा क्षेत्रीय कमेटी के माकपा नेता सुजय चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि केवल प्रभावशाली नेताओं से संपर्क रखने वाले लोगों को टीका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ तृणमूल कांग्रेस नेताओं की सिफारिश पर आए लोगों को ही अस्पताल प्रबंधन वैक्सीन दे रहा है। जबकि रोजी-रोटी छोड़कर लोग दूर दराज से पहुंचे लोग घंटों तक खड़े रहने के बाद भी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। सुजय चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि यदि यह धांधली जल्द बन्द नहीं की गई तो में बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। इस संबंध में बड़जोड़ा के विधायक एवं बड़जोड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अलक मुखर्जी ने कहा कि सुजय चौधरी का आरोप ग़लत और आधारहीन है। हर व्यक्ति हमारे विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है और उन लोगों ने हमें वोट देकर विधायक बनाया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन कम आने से दिक्कत हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in