cpi-congress-isf-alliance-not-yet-fully-agreed-on-seats
cpi-congress-isf-alliance-not-yet-fully-agreed-on-seats

माकपा-कांग्रेस-आईएसएफ के गठबंधन में सीटों को लेकर अभी नहीं बनी पूर्ण सहमति

कोलकाता, 05 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आज अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। लेकिन राज्य में माकपा-कांग्रेस और आईएसएफ के गठबंधन को लेकर अभी भी पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। वाममोर्चा ने दो चरणों के चुनाव वाली सीटों के लिए अपने हिस्से की सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन नंदीग्राम की सीट को लेकर गठबंधन में फैसला नहीं हो पाया है, जहां से ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। इस सीट पर अभी कौन सी पार्टी का उम्मीदवार होगा, इस पर फैसला नहीं हो पाया है। कांग्रेस और आईएसएफ अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाद में होगी। शुक्रवार को वाम मोर्चा अध्यक्ष विमान बोस ने कहा कि कुछ सीटों को लेकर अभी महागठबंधन के घटकों के बीच सहमति नहीं बनी है। इन सीटों में नंदीग्राम भी शामिल है, जहां से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा और भी कई ऐसी सीटें हैं, जहां तीनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बनी है। उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होंगे। मतों की गिनती दो मई को होगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in