cow-smuggling-cbi-summoned-bengal-ig-and-sp-rank-officers
cow-smuggling-cbi-summoned-bengal-ig-and-sp-rank-officers

गौ तस्करी : सीबीआई ने तलब किये बंगाल के आईजी और एसपी रैंक के अधिकारी तलब

कोलकाता, 08 मार्च (हि.स.)। गौ तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अब बंगाल प्रशासन के अधिकारियों की नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब इस मामले में सीबीआई ने कोलकाता पुलिस के आईजी और एसपी रैंक के अधिकारियों को तलब किया है। इससे पहले अधिकारियों ने शनिवार को पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के भाई विजय मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। वहीं, सीबीआई ने विनय मिश्रा को भी पिछले महीने पशु तस्करी मामले में दायर अपनी पूरक आरोप पत्र में सह-अभियुक्त के रूप में नामित किया है। अधिकारियों ने कहा कि विनय मिश्रा मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के बेहद करीबी माने जाते हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दायर अपनी चार्जशीट में एजेंसी ने पहले से ही विनय मिश्रा को फरार दिखाया है। वहीं, जांच में सहयोग न करने को लेकर एजेंसी इंटरपोल से भी मदद ले रही है। उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को सीबीआई ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर संचालित एक पशु-तस्करी रैकेट में संलिप्तता के लिए सीमा सुरक्षा बल कमांडेंट सतीश कुमार और छह अन्य के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दायर किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी हाल ही में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा और साली मेनका गंभीर से कोयला तस्करी मामले में पूछताछ कर चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in