corona-infected-minister-of-state-shobhan-dev-chatterjee-admitted-to-hospital
corona-infected-minister-of-state-shobhan-dev-chatterjee-admitted-to-hospital

कोरोना संक्रमित राज्यमंत्री शोभनदेव चटर्जी अस्पताल में भर्ती

कोलकाता, 23 फरवरी (हि.स)। कोरोना संक्रमित राज्यमंत्री शोभनदेव चटर्जी को बुखार आने पर मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले ही मंत्री चटर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें घर पर ही एकांतवास में रखा गया था। उन्हें मंगलवार दोपहर को अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार मंत्री को बुखार है। उल्लेखनीय है कि देशभर में एक ओर कोरोना वैक्सीन देने का कार्य चल रहा है, वहीं पांच राज्यों में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एसएसकेएम अस्पताल का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती राज्यमंत्री जाकिर हुसैन से भी मुलाकात की। हुसैन मुर्शिदाबाद के निमातिता रेलवे स्टेशन पर एक विस्फोट में घायल हो गये थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in