कोरोना के कारण पर्यटकों के लिए बन्द किया गया कूचबिहार राजबाड़ी

coochbehar-rajbari-closed-for-tourists-due-to-corona
coochbehar-rajbari-closed-for-tourists-due-to-corona

कूचबिहार, 16 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कोरोना कहर बरपाने लगा है। इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कूचबिहार राजबाड़ी को पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह राजबाड़ी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीन आता है। एएसआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कोरोना के फैल रहे संक्रमण को देखते हुए राजबाड़ी को पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कूचबिहार स्थित राजबाड़ी को देखने के लिए रोजाना काफी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक यहां एकत्रित होते हैं। कूचबिहार का अधिकांश भाग पुरातन काल में राजा-महाराजाओं द्वारा संचालित किये जाते थे। इसलिए यहां आज भी ऐतिहासिक स्मृतियां देखने को मिलती हैं। यहां राजबाड़ी के भीतर जादूघर में आठ घरों में पर्यटकों को घुसने दिया जाता है। कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण के कारण पिछले साल 17 मार्च से ही यह राजबाड़ी पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया था। कुछ महीनों बाद ही इसे फिर खोल दिया गया था लेकिन फिर से इस साल इसे बन्द कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in