conspiracy-going-on-against-bengal-chandrima-bhattacharya
conspiracy-going-on-against-bengal-chandrima-bhattacharya

बंगाल के खिलाफ साजिश चल रही है : चंद्रिमा भट्टाचार्य

कोलकाता, 31 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर राज्य की राजनिति में उत्तर-चढ़ाव है। इस बीच राज्य की शहरी विकास मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बंगाल के खिलाफ साजिश चल रही है। सोमवार को चंद्रिमा भट्टाचार्य ने केंद्र के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल के खिलाफ साजिश चल रही है। ऐसा क्या हुआ कि 24 मई को कार्यकाल बढ़ा दिया गया और मुख्य सचिव को चार दिन के भीतर दिल्ली तलब किया गया। सवाल है कि क्या यह समन वैध है। कानून के साथ खेला मत खेलो। यह फैसला क्या कलाईकुंडा की घटना को देखते हुए लिया गया है। कोरोना संकट और यास से निपटने के लिए मुख्य सचिव अलापन बनर्जी अहम भूमिका निभा रहे है। ऐसे में उन्हें केंद्र में बुलाना राज्य के लिए नुकसानदेह है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in