कोरोना मुकाबले के लिए मैदान में डटे पर्वतारोही

climbers-in-the-field-for-the-corona-match
climbers-in-the-field-for-the-corona-match

कोलकाता, 22 मई (हि.स.)। पर्वत की ऊंची चोटियों को फतह करना जिनका मकसद रहा है वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग फतह के लिए मैदान में उतर गए हैं। दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में कई पर्वतारोहियों ने मिलकर एक क्लब के अंदर कंट्रोल रूम खोला है जिसका नंबर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है। कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों को अस्पताल पहुंचाने, एंबुलेंस उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन आपूर्ति समेत अन्य जरूरत की चीजें पहुंचाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। चौबीसों घंटे कोई न कोई पर्वतारोही यहां क्लब में खोले गए कंट्रोल रूम में ड्यूटी दे रहे हैं। तीन दिनों पहले पर्वतारोहियों ने निर्णय लिया है कि पहाड़ों पर चढ़ाई के अभियान को फिलहाल बंद रखा जाएगा और कोविड-19 संक्रमितों की मदद के लिए काम किया जाएगा। क्लब के सचिव तथा एवरेस्ट और कंचनजंगा पर्वत की चढ़ाई कर चुके रूद्रप्रसाद हालदार ने कहा कि कोविड संक्रमित लोगों की मदद के लिए ही यह पहल की गई है। चिकित्सकों के परामर्श से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई मरीज ऐसे हैं जिनके घर परिवार नहीं हैं। ऐसे लोगों को खाना और अन्य चीजें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in