buddhadev-bhattacharya-is-returning-home-after-recovering
buddhadev-bhattacharya-is-returning-home-after-recovering

स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं बुद्धदेव भट्टाचार्य

कोलकाता, 09 जून (हि. स.)। पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत काफी बेहतर हैं। पिछले कुछ दिनों में उनके शरीर में कोई नई समस्या नहीं हुई है। इसलिए उन्हें नर्सिंग होम से बुधवार दोपहर के समय अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बुद्धदेव भट्टाचार्य अपनी पत्नी के साथ घर लौट आए हैं। उन्हें सीआईटी रोड स्थित मैरीलैंड अस्पताल से बुधवार दोपहर एक विशेष आईसीयू एम्बुलेंस में घर ले जाया गया। इस फैसले से पहले, पूर्व मुख्यमंत्री का एंटीबॉडी के लिए परीक्षण किया गया था। रिपोर्ट संतोषजनक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला किया है। घर लौटने पर भी उसे कड़े नियमों का पालन करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने कोरोना पॉजिटिव हुई थी। तब वह घर पर ही इलाज चल रहा था। उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर और सांस की तकलीफ शुरू होने पर उन्हें दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना से संक्रमित बुद्धदेव भट्टाचार्य को पिछले बुधवार को कोलकाता वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी। हालांकि वह पाम एवेन्यू पर घर में नहीं रहेंगे। उन्हें और उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य को सीआईटी रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रखा गया था, ताकि उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा जा सके। बुधवार को पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in