buddhadeb-bhattacharjee39s-condition-stable-chest-x-ray-will-be-done-today
buddhadeb-bhattacharjee39s-condition-stable-chest-x-ray-will-be-done-today

बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर, आज होगा सीने का एक्स-रे

कोलकाता, 30 मई (हि. स.)। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के सीने का एक्स-रे किया जाएगा।आज सुबह प्रकाशित अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई है। बुलेटिन के मुताबिक आज बुद्धदेव के सीने का एक्स-रे किया जाएगा। उन्हें पिछले कुछ दिनों की तरह अभी भी थोड़ी सूखी खांसी है इसलिए स्पेशल मेडिकल बोर्ड आज बिना किसी झंझट के उनके सीने का एक्स-रे कराना चाहता है। बताया गया है कि फिलहाल बुद्धदेव की शारीरिक स्थिति स्थिर है। वह सामान्य रूप से खा पा रहे है। उनका रक्तचाप भी आज सामान्य है। दिल की धड़कन 60 प्रति मिनट है। ऑक्सीजन संतृप्ति 92 प्रतिशत है। हालांकि वह अभी भी बायपैप सपोर्ट पर हैं। शनिवार को ही उनके रेमडेसिव की दवा का कोर्स खत्म हो गया है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, जैसे-जैसे उनकी स्थिति में सुधार होगा, उनके स्टेरॉयड की मात्रा भी कम की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री 18 मई को कोरोना से संक्रमित होने के बाद से उनका घर पर इलाज चल रहा है। उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर और सांस की तकलीफ शुरू होने पर उन्हें दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in