बीएसएफ ने जब्त की जाली नोटोंकी खेप

सीमा सुरक्षा बल की 115वीं वाहिनी के जवानों ने सोमवार देर रात एक लाख रुपये के जाली नोटों की खेप पकड़ी है।
जाली नोटों की खेप पकड़ी
जाली नोटों की खेप पकड़ी

मालदा,एजेंसी । सीमा सुरक्षा बल की 115वीं वाहिनी के जवानों ने सोमवार देर रात एक लाख रुपये के जाली नोटों की खेप पकड़ी है। बीएसएफ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात सीमा चौकी सोभापुर के जवानों ने तारबंदी के दोनों ओर तस्करों की हरकत को देखा। जवानों ने तस्करों को घेरना शुरू किया तो वे अंधेरे और ऊंची झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। जवानों ने मौके पर पहुंचकर एक पैकेट बरामद किया जिसमें एक लाख (सभी 500 के नोट) भारतीय नकली मुद्रा प्राप्त हुई। इसके अतरिक्त जवानों ने मौके से 30 बोतल फेंसेडील और दो भूरे रंग की नकली चेन बरामद की। जब्त फेंसेडिल बोतलों की अनुमानित कीमत छह हजार 160 रूपये है। जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये पुलिस थाना बैश्नवनगर को सौंप दिया गया।

115वीं वाहिनी के जवानों ने अपने बयान में बताया कि तस्कर मौसम का फायदा उठाते हुए सीमा तारबंदी के ऊपर से विभिन्न प्रकार के हल्के प्रतिबंधित सामान को फेंकने की कोशिश करते हैं लेकिन बीएसएफ जवान उनके मंसूबों को नेस्तनाबूद कर देते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in