blood-donation-camp-organized-in-the-party-office-on-behalf-of-yuva-morcha
पश्चिम-बंगाल
युवा मोर्चा के तरफ से पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
सिलीगुड़ी, 30 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना संक्रमण ने जहां हर क्षेत्र पर असर डाला वहीं रक्तदान भी इससे अछूता नहीं रहा। जिसे देखते हुए शुक्रवार को भाजपा के युवा मोर्चा के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हिलकार्ट रोड स्थित भाजपा कार्यालय जयमुनि भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। भाजपा के युवा मोर्चा के तरफ से बताया गया है कि देशभर में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शनिवार से शुरू होगा। टीकाकरण के बाद 28 दिनों तक लोग रक्तदान नहीं कर सकते है। उस समय रक्त की किल्लत न हो इसलिये टीकाकरण से पहले उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया हैं। संग्रहित रक्त को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया गया हैं। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा