bjp39s-suspected-death-of-activist-said-murder-allegations-of-violence-against-trinamool
bjp39s-suspected-death-of-activist-said-murder-allegations-of-violence-against-trinamool

कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत को भाजपा ने कहा हत्या, तृणमूल पर लगाये हिंसा के आरोप आरोप

कोलकाता, 23 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बर्दवान जिले के जामुडिया इलाके में एक कार्यकर्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को हत्या करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने घटना के लिये सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष भारती घोष ने शुक्रवार शाम कहा कि तृणमूल कांग्रेस समझ चुकी है कि इस बार उनकी हार हो रही है और इसीलिए हिंसा का सहारा ले रही है। लेकिन यही हिंसा ममता बनर्जी को हराएगी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव की सरगर्मी के बीच म जामूडिया विधानसभा क्षेत्र के अलीनगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किरंजन घोष का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया था। शुक्रवार सुबह गांव वालों ने देखा कि घर से थोड़ी दूरी पर एक बागान में उसका शव फंदे से टंगा हुआ है। उसके माथे पर जय श्री राम की पट्टी लगी पाई गई थी। भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि देर रात तृणमूल कांग्रेस के कुछ समर्थक उसे बुलाकर ले गए थे और हत्या कर शव को फंदे पर टांग दिया था ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in