bjp-trinamool-allegations-against-shyama-prasad-mookerjee
bjp-trinamool-allegations-against-shyama-prasad-mookerjee

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम भाजपा-तृणमूल में आरोप प्रत्यारोप

कोलकाता, 23 जून (हि.स.)। बंगाल के महान सपूतों में से एक और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उचित सम्मान दिए जाने को लेकर बुधवार को पूरे दिन सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। पुण्यतिथि पर भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम सहित कई गणमान्य ने आज यहां जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष घोष ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत से जुड़े रहस्यों को उजागर किया जाए।’’ उन्होंने कहा कि बंगाल के क्षेत्रीय दलों ने राज्य के महान सपूतों को कभी भी महत्व नहीं दिया और भाजपा उनके सम्मान के लिए शुरू से ही काम कर रही है। इस बीच हाकिम ने दक्षिण कोलकाता में मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि भाजपा की नीति हमेशा से ‘‘इस्तेमाल करने और फेंक देने’’ की रही है। तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘कुछ दिनों बाद उनकी मुखर्जी सहित बंगाल के सपूतों में कोई रुचि नहीं होगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दौरान कई अवसरों पर मुखर्जी के नाम का ‘‘इस्तेमाल’’ करने का कोई फायदा नहीं हुआ। मुखर्जी की 1953 में हिरासत में मौत हो गई थी और तत्कालीन सरकार ने कहा था कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उनका निधन हुआ जबकि जनसंघ और बाद में भाजपा ने इस दावे पर कई बार सवाल उठाती रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in